top of page
अनन्त-आविर्भाव
सन २००८ में रचित अनन्त-आविर्भाव डॉ• अनन्त के कवि शिष्य सुरेश कुमार शुक्ल 'सन्देश' द्वारा रचित है जिसको उन्होंने ६ सर्गों (क्रमशः सरिद-सम्मलेन, ब्रह्म-सभा, अनन्त-अभिव्यक्ति, नदी काव्य अवतरण, गोला गोकर्ण नाथ में तथा मेरी काव्य दीक्षा) में विभाजित किआ है तथा अपने गुरु को काव्य रूप में यह पुस्तक उन्होंने समर्पित की है।
bottom of page