top of page
अंगारों के देश
ओज प्रधान काव्य संग्रह 'अंगारों के देश' की रचना डॉ• अनन्त ने सन् 1972 से 1983 ई• में की। जिसमें कवि ने सन् 1972 से 1982 तक की चुनी हुई 27 कविताएँ संकलित की। कवि ने इन कृतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना को ज्योतिर्मय स्वरूप प्रदान करने वाली ओजस्विनी वाग्धारा को वेगवान किया है।
bottom of page