top of page

सच कर रहा विलाप
डॉ• अनन्त का द्वितीय गजल संग्रह 'सच कर रहा विलाप' सन् 2001 में प्रकाशित हुआ। डॉ• मिश्र ने हिन्दी गजल के विशाल कैनवास पर सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक विसंगतियों के आकर्षक, प्रेरक और कलात्मक शब्द-चित्र उकेरे हैं|उनकी गजलों में प्रतीक, बिम्ब एवं कहन कौशल सब-कुछ भारतीय रंग में रंगे हुए है जिससे हिन्दी गजल का सच्चा रूप रुपायित हुआ है।
bottom of page