top of page
ऋचाएं ज्योति की
‘ऋचाएं ज्योति की‘ डॉ• अनन्त के मार्मिक गीत एवं मुक्तकों का एक स्तवक है। जिसका प्रकाशन वर्ष सन् 1996 है जिसमें कवि ने विद्यार्थी जीवन से लेकर कृति प्रकाशन तक के अपने गीत एवं मुक्तक काव्य-प्रेमियों को निवेदित किए हैं। युग-बोध, प्रकृति-सौन्दर्य, प्रेम-श्रंगार तथा देश-भक्ति इन गीत-मुक्तकों का वर्ण्यविषय है।
bottom of page